पानी आना बंद हो जाता है
पंप चलाने से करीब एक मिनट पानी आता है और फिर पानी आना बंद हो जाता है. अगर समरसेबल पंप को कुछ फीट और नीचे यानी पानी के स्तर तक कर दिया जाये तो शायद पानी मिलने लगेगा. इसके लिए मिस्त्री को निरंतर फोन कर बुलाया जा रहा है, लेकिन वह नहीं आ रहा है. इससे गर्मी के मौसम में पानी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण दारा सिंह चाम्पिया ने कहा कि हमारी समस्याओं का समाधान कोई भी विभाग नहीं कर रहा है. हमलोग परेशान हैं. जल्द ही उपायुक्त से मिलकर समाधान करने की गुहार लगायेंगे. इसे भी पढ़ें-डॉ.">https://lagatar.in/dr-prosenjit-karmakar-received-director-general-medal-and-citation/">डॉ.प्रसेनजीत कर्मकार को मिला महानिदेशक मेडल और प्रशस्ति पत्र [wpse_comments_template]